नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला महेंद्रगढ़ में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बताया कि सरकार की ओर से बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने व उनके हितों की रक्षा के लिए कई कानुन बनाए गए हैं। इन कानुनों के बारे में बच्चों को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और उनकी सुरक्षा एवं हित सर्वोपरि है।
बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव ने दी बच्चों को कई जानकारी
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव ने बच्चों को अच्छा स्पर्श व असहज स्पर्श तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापकगण एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान