Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी

0
216
बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • जहां भी नाबालिक बच्चे काम करते मिले उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज करवाएं : मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Awareness Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। यह निर्देश उपयुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज लघु सचिवालय नारनौल में बाल अधिकार संरक्षण के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। इस मौके पर हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार व सुमन राणा भी मौजूद थी।

डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने निर्देश दिए कि समय-समय पर होटल, ढाबों, दुकानों व अन्य स्थानों का निरीक्षण करें और जहां भी नाबालिक बच्चे काम करते मिले उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज करवाएं।

इस मौके पर हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा का अधिकार, बच्चों का संरक्षण अधिकार, जीवन रक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार और बच्चों को बात रखने का अधिकार है। इसके अलावा उन्होंने जेजे एक्ट, राइट टू एक्ट, चाइल्ड लेबर, पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, लेबर इंस्पेक्टर जगराम यादव, बाल संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, स्लम जागृति के प्रधान भागीरथमल, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : बाढ़ की वजह से खेतों में जमा हुए रेत के निपटान के लिए राजस्व और खनन विभाग ने सर्वे किया पूरा: डीसी अनीश यादव

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook