- करनाल में रेड रिबन क्लब की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
- विद्यार्थियों को एड्स के प्रति किया जागरूकता
- एड्स के प्रति जागरूकता ही एक मात्र बचाव – डॉ आरपी सैनी
Aaj Samaj (आज समाज), Awareness Of AIDS, करनाल,5 नवम्बर, इशिका ठाकुर
डीएवी पीजी कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करते हुए प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता से ही समाज को इसके संक्रमण से बचाया जा सकता है। जिसमें विद्यार्थीयों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए तभी हम इस बिमारी से लड़ने में कामयाब होंगे। और इस लाईलाज बिमारी से लोगों को भी जागरूक किया जा सकेगा।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए इस बिमारी के संक्रमण, कारण, इलाज और बचाव के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।
रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ अंशु जैन ने विद्यार्थियों को प्रेरित कर एचआईवी एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के संदेश का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में ,डॉ मोनिका मुवाल, प्रो ईना गुप्ता, प्रो सोनम शर्मा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 November 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत