Cyber Crime से बचने के लिए जागरूकता सबसे बेहतर उपाय

0
420
Cyber Crime
  • अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन न करें
  • साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं

Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime, पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा अक्तूबर  माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं आमजन जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत में पुलिस की टीमें अभियान के तहत प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर साइबर अपराध व इससे बचाव के टिप्स देकर लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना साइबर क्राइम की टीम ने बस स्टेंड पर आमजन को जानकारी देकर जागरूक किया।

 

सचेत रहने की आवश्यकता

इस दौरान साइबर विशेषज्ञ पी/एसआई अजय ने एकत्रित लोगों को साइबर अपराधों के बारे जानकारी व बचाव के टिप्स देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर काम कंप्यूटर व इंटरनेट से हो रहा है। साइबर अपराधी ऑनलाइन लोगों के साथ स्मार्ट फोन से, मोबाइल ऐप व इंटरनेट बैंकिंग व अन्य तरीकों से धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसे में आपको कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस का प्रयोग करते समय सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर आप साइबर अपराधों के बारे में जागरूक होंगे तो आपके साथ कभी साइबर अपराध नहीं हो सकता।

 

गोपनीय कोड किसी को न दें

साइबर अपराधी आपको आपका फायदा दिखाकर या अन्य प्रकार का लालच दिखाकर जैसे लॉटरी, पार्ट टाइम जॉब, ऑनलाइन एप के माध्यम से लोन देने इत्यादी का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल कर फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है। किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आकर अपनी निजी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोन में प्राप्त ओटीपी, बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। गोपनीय कोड किसी को न दें। अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर भेजे गए किसी भी लिंक को ओपन न करें। अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को स्वीकार न करें। जागरूकता से ही इस तरह के शातिरों के चंगुल से बचा जा सकता है।

 

साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर काल कर दर्ज करवाए शिकायत

तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook