संजीव कुमार,रोहतक :
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की हिदायतों के अनुसार जिला में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों द्वारा केंद्रों में जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई तथा पौष्टिक आहार का महत्व बताया गया। सुपोषण दिवस का उदेश्य बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक करना है तथा इनका सही शारीरिक व मानसिक विकास करना है।
विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी के नेतृत्व में पोषण माह गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आयोजित की गई साईकिल रैली के बाद आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोरियों तथा अभिभावकों को संतुलित आहार, साफ-सफाई, सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन तथा शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों, किशोर, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को एनिमिया और कुपोषण से बचाने के लिए अपने आहार में मोसमी, साग-सब्जी एवं खाद्यान का सेवन करना चाहिए। मोटे अनाजों जैसे रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का आदि में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, प्रॉटीन व विटामिन पाये जाते है। दैनिक भोजन में सहजन, आंवला व पपीता शामिल करना अनिमिया व कुपोषण को दूर करने में सहायक है। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को छह माह तक के बच्चों के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। कुछ गांवों में पौधारोपण भी किया गया।