नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों द्वारा सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गांव रिवासा में सफाई अभियान चलाया गया और गांव की गली-गली घूमकर स्वयंसेवकों ने झाड़ू लगाई तथा इकट्ठे पड़े कूड़े को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर गलियों से बाहर खाली जगह पर डलवाया गया। स्वयंसेवकों ने सफाई कर यह संदेश दिया है कि ग्रामवासी भी अपने स्तर पर अपनी गलियों को किस प्रकार से साफ सुथरा रख सकते हैं।
साफ सफाई होने से आगे आने वाले समय में बरसात के मौसम में बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमवीर ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक देश के भविष्य को दिशा देने में महत्ती भूमिका निभाता है तथा उन्होंनें स्वयंसेवकों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी: मंदिर पुजारी
इस अवसर पर ग्राम देवनगर के मंदिर पुजारी स्वतंत्र ने स्वयंसेवकों के बीच में पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए स्वच्छाता के महत्व और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा समाज चाहते है जिसमें एक भी बुराई न हो। देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है तथा उम्मीद है कि वे अपनी असीमित ऊर्जा का सदुपयोग कर हमारे देश को विश्वशक्ति के रूप में स्थापित करेंगें।
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे
इस अवसर पर सुनिल कुमार, फौजी महेन्द्र सिंह, अनूप, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पविता यादव, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश सैनी, बबील कुमारी सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – मनोहर राज में व्यापारियों के हित सुरक्षित:-जगमोहन
यह भी पढ़ें –हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में वंडर्स ऑफ इनोवेशन 24 को
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम