Awareness Campaign यूथ रेडक्रॉस ईकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

0
613
Awareness Campaign

संजीव कौशिक, रोहतक:

Awareness Campaignगौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक में आज कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा कोरोना से बचाव लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आज कॉलेज स्टाफ को कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करवाने और दोनों डोज नहीं लगवाई है, उन्हें इसके लिए जागरूक किया गया।

वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरूरी Awareness Campaign

इसके अलावा कॉलेज प्राचार्य डॉ जय पाल शर्मा ने पूरे स्टाफ को मास्क लगाने,टीकाकरण,सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड सम्बंधित सभी नियमों की अनुपालना करने को कहा। प्राचार्य डॉ जय पाल शर्मा ने बताया कि महाविधालय से आनलाइन क्लास लगाई जा रही है।इसके अलावा यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा जो विधार्थी किसी कारणवश महाविधालय में आए थे उन्हें कॉलेज द्वार पर ही मास्क बांटे गए व उनके मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन,टीकाकरण प्रमाणपत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने बताया कि कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा टीकाकरण शिविर,कोविड पर विस्तार व्याख्यान,,स्ट्रेस मैनेजमेंट पर व्याख्यान आदि कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा कोविड की दोनों लहरों में जागरूकता अभियान,रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य जांच शिविर,व अन्य कार्यक्रम किए गए थे। उन्होंने कहा संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है, जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगाने चाहिए। सभी को समझना होगा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही साथ कोरोना के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद Awareness Campaign

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डा.जय पाल शर्मा, यूथ रेडक्रॉस काउंसलर तरुण वत्स, मनीषा कौशिक, कपिल कौशिक,सुरेश शर्मा मौजूद रहे।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook