Super-100 And Mission Buniyad : प्रदेश सरकार के मिशन बुनियाद व सुपर 100 से विद्यार्थियों के भविष्य की नींव मजबूत होगी : एसडीएम

0
166
Super-100 And Mission Buniyad
  • बापौली में सुपर-100 और मिशन बुनियाद के खंड स्तर पर जागरूकता शिविर का आगाज
  • मिशन बुनियाद व सुपर 100 कार्यक्रमों से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं : डीईओ

 

Aaj Samaj (आज समाज),Super-100 And Mission Buniyad, पानीपत : सुपर-100 और मिशन बुनियाद के तहत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन बापौली राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें राजकीय स्कूलों से कक्षा आठवीं और 10वीं के टॉप तीन विद्यार्थी और उनके अभिभावकों ने लिया भाग। शिविर में विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद व सुपर- 100 के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एसडीएम समालखा अमित कुमार रहे। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर-100 परियोजना का उद्देश्य 2018 में शुरू होने वाले सुपर-100 के माध्यम से 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को आईआईटी और मैडिकल की कोचिंग प्रदान करना है। इस कार्यक्रम ने पिछले चार वर्षों में 160 से अधिक छात्रों को आईआईटी, एनआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने में सफलता प्राप्त करवाई है।

 

विद्यार्थियों को कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए

एसडीएम ने बुनियादी व सुपर 100 कार्यक्रम चलाने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। प्रदेश सरकार के मिशन बुनियाद व सुपर 100 से विद्यार्थियों के भविष्य की नींव मजबूत होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों व अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों को बुनियाद व सुपर 100 कार्यक्रम के लाभ के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद व सुपर 100 कार्यक्रमों से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। कुलदीप दहिया ने बताया कि मिशन बुनियाद के अंतर्गत नौवीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र, सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाना है ताकि वे अपने आगामी जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।

 

सेमिनार के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को जागरूकता किया जा रहा है

बीईओ बापौली कृष्णा खत्री ने बताया कि जागरूकता और सेमिनार के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को जागरूकता किया जा रहा है। डीईईओ राकेश बूरा ने बताया कि छात्रों को मोटिवेट करने के लिए इस प्रयास के पीछे एक महत्वपूर्ण मंच है। जो बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह सेमिनार बच्चों को बता रहा है कि कैसे वे अपनी क्षमताओं को निखार सकते हैं और अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं। विकल्प फाउंडेशन से संजीव, प्रीति व श्रवण कुमार ने बताया कि नई दिशा, नई ऊंचाई परियोजना के माध्यम से प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने शिक्षा में नई दिशा प्रदान करने का संकल्प लिया है, ताकि हर एक छात्र अपने सपनों की पूर्ति की दिशा में कदम बढ़ा सके। इस अवसर पर बीआरसी बापौली बिजेन्द्र नरवाल, डीएसएस संदीप कुमार, श्रवण कुमार, प्राचार्य सतबीर मलिक, आरोही स्कूल प्रधानाचार्य हेमलता बालियान, आजाद सिंह मौजूद रही।

 

Connect With Us: Twitter Facebook