नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- माता-पिता अपने बच्चों को अपने साथ बैठाकर ही फोन का इस्तेमाल करवाएं : बाल संरक्षण अधिकारी
जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में साइबर क्राइम की रोकथाम व बचाव के लिए प्रशिक्षण शिविर व जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव ने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया
इस मौके पर बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सुषमा यादव ने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि छात्रों को साइबर अपराध जैसे सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमेट्रिक से होने वाले फ्रॉड, युपीआई सम्बधी फ्रॉड व फोन काल से होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आनलाइन ग्रुमिंग से अभिभावकों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए।
बच्चों को आनलाइन होने वाले क्राइम के बारे में बताएं
इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों को अपने साथ बैठाकर ही फोन का इस्तेमाल करवाएं। बच्चों को आनलाइन होने वाले क्राइम के बारे में विस्तार से अपने बच्चों को बताएं। बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो, वीडियो कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए, न ही किसी वैबसाइट या अनजान लिंक पर अपलोड करना चाहिए। अगर किसी बच्चे के साथ साइबर क्राइम होता है तो तुरन्त 1930 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करें।
ये भी पढ़ें : लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल ने परंपरागत तरीके से मनाया मेहंदी महोत्सव
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार रादौर के लिए निर्धारित किए पोस्टर व बैनर लगाने के स्थान : जिला निर्वाचन अधिकारी