कैथल। (मनोज वर्मा) जिला रेडक्रॉस सोसायटी प्रधान एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा निर्देश में विश्व नशा निषेध दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा निषेध दिवस एवं नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन टी आई प्रोजेक्ट कार्यालय में किया गया। जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि नशा निषेध दिवस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग एवं सरकारी अस्पताल के आईसीटीसी केंद्र के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉ बीरबल दलाल ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मानव शरीर एक ऐसा शरीर है जो परमात्मा का रूप है।
एक इंसान चाहे तो किसी भी बुराई, नशे इत्यादि को छोड़ सकता है। नशा करने से घर बर्बाद हो जाता है। जिससे नशा करने वाला परिवार के खानपान और बच्चों की पढ़ाई करवाने में असमर्थ हो जाता है। नशे से पीड़ित व्यक्ति को जिला में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में अपना ईलाज करवाना चाहिए। प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव शर्मा ने नशे से होने वाली हानियों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर रामपाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आईसीटीसी केंद्र से आए हुए काउंसलर श्रीमती सोनिया व एलटी श्रीमती कविता ने शिविर में आए हुए लोगों की एचआईवी टेस्टिंग भी किए। कार्यक्रम में टीआई स्टाफ उपस्थित रहा और सभी उपस्थित लोगों ने नसे को छोडऩे का संकल्प भी लिया।