सतीश बंसल, सिरसा :
हिसार रोड स्थित अजय वाटिका में 2 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से दिव्यांगों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक महावीर गोदारा ने बताया कि इस जागरूकता शिविर में दिव्यांग स्टेट कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ उपस्थित होकर दिव्यांगों की समस्याएं सुनेंगे और केंद्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जागरूक करेंगे। वहीं मुख्यातिथि के रूप में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल व भाजपा प्रदेश संयोजक सुरेश आर्य शिरकत करेंगे। गोदारा ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत करवाना है।