कोरोना रोकथा में लिए जागरूकता शिविर

0
311
Awareness Camp For Coron aPrevention
Awareness Camp For Coron aPrevention

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
आज आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन चुंगी में एक कोरोना अवेयरनेस का जागरूकता अभियान और साक्षरता अभियान चलाया गया।

इसके मुख्य अतिथि डॉ जगजीत अहूजा डॉ मंजू सुनीता राजपाल और सोनम बरेजा तहसील मंडल संयोजक कमल गंभीर दयानंद खूंगर जी गजेंद्र सिंह दहिया उपस्थित रहे। बच्चों को तीसरी डोज लगवाने के लिए जागृत किया। बच्चों को देश को साक्षर बनाने के लिए संबोधित किया। बशीर वाटर टीकाकरण संयोजक कमल गंभीर ने कहा कि जागरूकता अभियान और साक्षरता अभियान लगातार चलता रहेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook