Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

0
236
Awareness Against Drugs
Awareness Against Drugs

Aaj Samaj (आज समाज),Awareness Against Drugs,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा उदय मुहिम के तहत महेंद्रगढ़ स्थित एक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों को पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशे के कारण शरीर और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नशा मुक्ति अभियान के तहत महेंद्रगढ़ पुलिस विद्यार्थियों और आमजन को नशे से दूर रहने की हिदायत दे रही है। सदर थाना महेंद्रगढ़ प्रबंधक उप निरीक्षक श्योताज और शहर थाना महेंद्रगढ़ प्रबंधक निरीक्षक मूलचंद ने सूरज स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए। शराब, सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू सहित अन्य सभी नशों से दूर रहने की हिदायत दी व साथ ही सभी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे मे भी बताया गया। नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां होती हैं। बीमारी के इलाज पर बड़ी रकम खर्च होती है। नशा करने से समाज में इज्जत भी नहीं रहती। इसलिए नशे से दूर रहें और इन सभी परिस्थितियों से बचें।

Awareness Against Drugs
Awareness Against Drugs

पुलिस ने बच्चों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट का प्रयोग आज हर घर में हो रहा है। खासकर सोशल मीडिया के जरिये वायरस से या ऑफर वगैरह का लालच देकर साइबर जालसाज ठगी करते हैं। इसलिए सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर प्राइवेसी रखनी चाहिए और सोशल मीडिया पर ऑफरों के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल फोन पर आधार नंबर, बैंक के खाते और एटीएम के नंबर की जानकारी न दें। अकसर देखने में मिल रहा है कि फर्जी कॉल के माध्यम से साइबर ठग अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें। इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook