Mahendergarh News : नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को विस्तार से बताकर किया जागरूक

0
52
Mahendergarh News : नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को विस्तार से बताकर किया जागरूक
Mahendergarh News : नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को विस्तार से बताकर किया जागरूक

Mahendergarh News , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा के तहत दिनांक 12 से 26 जून तक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत आज मंगलवार शाम को थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया, नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा लाखों परिवार बर्बाद कर चुका है और कर रहा है, जिस वजह से हर साल हजारों नवयुवक नशे की दलदल में फंसकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छुड़ाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना पुलिस के साथ-साथ आमजन का भी कर्तव्य है। इस दौरान ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस टीम ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सकें। टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। टीम ने लोगों से अपील की कि नशीले पदार्थ बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें।