Awareness About Voting : किसानों के अधिकार व मतदान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
85
कार्यक्रम में संबोधित करती अधिवक्ता गिरिबाला यादव।
कार्यक्रम में संबोधित करती अधिवक्ता गिरिबाला यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Awareness About Voting नीरज कौशिक, नारनौल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज गांव दौचाना में पराली जलाने से होने वाले नुकसान, किसानों के अधिकार व मतदान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता गिरीबाला यादव व कृषि विभाग से सुपरवाइजर शीशपाल ने किसानों से आग्रह किया कि अपने खेतों में पराली ना जलाएं। पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ता है इतना ही नहीं इसका असर मिट्टी की उर्वरता पर भी पड़ता है। पराली को जलाने की बजाय खेत में ही मिला दें। उन्होंने मतदान के अधिकार, लोक अदालत, मध्यस्थता और सुलह केंद्र तथा हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सरपंच डा. मूलचंद, रवि, संदीप, राजेश, पूर्व सरपंच मदन लाल व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj के पावन सानिध्य में पानीपत में होगा सुंदरकांड का पाठ

यह भी पढ़ें : Arya Postgraduate College: बीएससी विभाग द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन