Awareness About Drug Addiction And Mental Illness : छात्राओं को नशे व मानसिक रोग बारे जागरूक किया

0
227
Awareness About Drug Addiction And Mental Illness
Awareness About Drug Addiction And Mental Illness
Aaj Samaj (आज समाज), Awareness About Drug Addiction And Mental Illness , पानीपत : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे, स्वस्थ तन स्वस्थ मन, अभियान कार्यक्रम के तहत प्रति माह की 10 तिथि को निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पानीपत के गांव मडलौडा के राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मडलौडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान के तहत छात्राओं को नशे व मानसिक रोग बारे जागरूक किया गया।

सिविल अस्पताल से सेवा लेकर भयंकर बीमारियों से बच सकते हैं

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर विनोद कुमार ने नशे से बचने के लिए व उसको छोड़ने के लिए टिप्स देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जिला के सिविल अस्पताल में 40 नंबर कमरे से संपर्क कर आप नशे व मानसिक रोग के बारे जानकारी व इलाज ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कई तरह के नशा मुक्ति केंद्र प्राइवेट तौर पर खोले गए हैं और कुछ लोगों द्वारा नशा छोड़ने की दवा के बारे में काफी प्रायोजित किया जा रहा है। उनसे आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना स्वस्थ मन स्वस्थ तन कार्यक्रम के तहत आप पानीपत के सिविल अस्पताल से सेवा लेकर इन भयंकर बीमारियों से बच सकते हैं।

स्कूल में साइकिल रैली निकाली

उन्होंने कहा कि मनोरोग किन कारणों से होता है और इन से निदान पाने के लिए आप मुफ्त इलाज ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पूर्व 10 मई को मॉडल टाउन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल रैली निकाली गई थी और 10 जून को बाल भवन में महिला व बच्चों को नशा व मानसिक बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जागरूक किया गया था। उसी कड़ी को जोड़ते आज मडलौड़ा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिस पर डॉ विनोद ने विस्तृत रूप से छात्राओं को जानकारी दी और इससे बचने व इलाज के लिए अपना 40 नंबर रूम बताया और एक टोल फ्री नंबर जो दिया गया सरकार द्वारा 1800- 89416  व 14 416 पर आप संपर्क कर सकते हैं यह पोर्टल चालू किया गया है इससे आप सेवाएं ले सकते हैं।