शहरवासियों को घर पर गीले कचरे से खाद बनाने के तरीके व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक ‌Aware To Make Compost From Wet Waste

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Aware To Make Compost From Wet Waste : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम अनेक प्रयास कर रहा है। शहरवासी घर से निकलने वाले कचरे का सही ढंग से निपटान करें। गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाकर उसका निस्तारण करें। सूखा व गीला कचरा अलग अलग करे। हमारा शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर बने इसको लेकर अब सक्षम युवा घर घर जाकर शहरवासियों को जागरूक करेंगे।

शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को महापौर मदन चौहान व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने नगर निगम कार्यालय के सभागार में सक्षम युवाओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सक्षम युवाओं को उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया और उन्हें शहरवासियों को गीले कचरे से खाद बनाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

Read Also : सेहत के लिए किसी संजीवनी से कम नही पपीता,जानिए सेहत को होने वाले इसके अद्भुत लाभ Benefits Papaya For Health

महापौर व कार्यकारी अधिकारी ने सक्षम युवाओं की बैठक लेकर दिए निर्देश (Aware To Make Compost From Wet Waste)

महापौर मदन चौहान ने कहा कि शहर वासी गीले कचरे का सही ढंग से निस्तारण करें। गीले कचरे से घर पर खाद बनने का कार्य कर सके। इसके लिए सक्षम युवा लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। गीले कचरा का निपटान करवाने के लिए सक्षम युवा घर घर जाकर महिलाओं को गीले कचरा से खाद बनाने के तरीके बताएंगे ताकि इस खाद का प्रयोग घरों में गमलों के अंदर लगे पौधों में इस्तेमाल कर सके।

इससे घरों से गीले कचरा निकलने की जरूरत ही न पड़े। इसके अलावा ये सक्षम युवा लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, घर में ही कंपोस्ट पिट लगाकर गीले कचरे का निस्तारण करने और खुले में कचरा न फेंकने के प्रति जागरूक करेंगे। महापौर मदन चौहान ने लोगों को जागरूक करने वाली एजेंसी को निगम के विभिन्न वार्डों में से एक आत्मनिर्भर वार्ड बनाने और उस वार्ड में कंपोस्ट पिट व सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए।

Aware To Make Compost From Wet Waste

सुशील कुमार भुक्कल ने भी सक्षम युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए (Latest Yamuna Nagar News)

कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने कहा कि हमें शहरवासियों को स्वयं कचरा निस्तारण की आदतें डालनी है। हमारे घरों से रोजाना रसोई से बचा हुआ भोजन, सब्जियों व फलों के छिलके, खराब फल, फूल, पत्ते, चाय की पत्ती आदि गीला कचरे के रूप में निकलते है। हम इन्हें बाहर फेंक देते है या सूखे कचरे में मिक्स कर देते है। इससे कचरा निस्तारण में परेशानी होती है। यदि शहरवासी इस गीले कचरे से घर पर ही कंपोस्ट पिट लगाकर खाद तैयार करें तो कचरा निस्तारण के साथ उन्हें पौधों व गमलों में डालने के लिए खाद घर पर ही मिलेगी।

उन्होंने सक्षम युवाओं को यह तरीके घर घर जाकर लोगों को बताने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोग नगर निगम का स्वच्छता एप फोन में डाउनलोड करें इसको लेकर प्रयास होंगे। हरियाणा नवयुवक कलां संगम के इंचार्ज प्रवीण ने सक्षम युवाओं को उनकी कार्यप्रणाली समझाई।

इस बैठक में ये रहे मौजूद (Aware To Make Compost From Wet Waste)

मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, सीएसआई अनिल नैन, एसआई गोविंद शर्मा, एसआई बिट्टू सिंह, एएसआई सुमित बेंस, राकेश आदि मौजूद रहें।

हर वार्ड के लिए चार-चार युवाओं की जिम्मेदारी (Aware To Make Compost From Wet Waste)

शहर भर में जागरूकता के लिए निगम द्वारा लगभग 80 सक्षम युवाओं को शामिल किया गया है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए नगर निगम टीम द्वारा हर वार्ड के लिए चार युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही हर वार्ड में युवाओं में एक मुख्य बनाया है, जोकि सारी रिपोर्ट निगम अधिकारी को देगा और पूरे कार्य पर नजर रखेगा। सक्षम टीम में शामिल युवा हर वार्ड के घर-घर में जाकर लोगों को गीले कचरे से खाद बनाने के अलावा स्वच्छता एप के बारे में जानकारी देंगे और लोगों के एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करते हुए स्वच्छता एप को कैसे चलाना, इसके बारे में बताया जाएगा।

साथ ही सक्षम युवा लोगों को डी-कंपोस्टिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे और घर में कूड़े से किस प्रकार खाद बनाई जाती है। इसके अलावा सभी सक्षम युवाओं के व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उनमें डेली की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए गए।

Read Also : स्वर्गीय ओमप्रकाश बोहरा की रस्म पगड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास ने लोगों को संबोधित किया Late Omprakash Bohra’s Ritual Turban

Read Also :  एक दिवसीय कार्यशला में प्रशिक्षण जल संरक्षण व गुणवत्ता के बारे में दिया परीक्षण,”जल की एक-एक बूंद की समझे कीमत, व्यर्थ ना बहायें”: मंगतुराम सरसवा Training Given About Water Conservation And Quality

Connect With Us : TwitterFacebook

Shalu Rajput

Recent Posts

SVAMITVA scheme: पीएम आज संपत्ति मालिकों को वितरित करेंगे 65 लाख कार्ड

PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…

1 hour ago

Andhra Pradesh: विजयनगरम जिले में लॉरी से टकराई बस, 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर

ओडिशा से लौट रही थी बस  Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…

2 hours ago

ED Ahmedabad: 1039.72 करोड़ की 200 किलोग्राम हेरोइन जब्ती मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज

Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…

2 hours ago

Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे

Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…

3 hours ago

Punjab News: 20 जनवरी को होगा पंजाब के लुधियाना के मेयर का चयन

जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…

3 hours ago