Online Shopping : ओनलाइन खरीददारी करते समय बरतें अधिक सावधानी

0
97
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल एसपी उपासना।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल एसपी उपासना।
  • साइबर ठग बना सकते है ठगी का शिकार : एसपी उपासना

Aaj Samaj (आज समाज), Online Shopping, मनोज वर्मा, कैथल: जिला पुलिस द्वारा समय समय पर एडवाइजरी जारी करने के साथ साथ साइबर फ्रॉड जागरूकता प्रोग्राम करके आमजन को साइबर अपराधों बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसपी उपासना ने एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन को साइबर ठगो से सावधान व सतर्क रहने का आग्रह किया। एसपी उपासना ने बताया कि आज के समय में आमजन ओनलाइन शॉपिंग करते है। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग आमजन को ठगी का शिकार बना रहे है।

लुभावने ऑफर के चक्कर में आकर एडवांस पे ना करें

एसपी ने कहा कि कई कंपनियां समय समय पर लुभावने ऑफर देकर अपने सामान को ऑनलाइन बेच रही हैं। इससे लोगों को सावधान रहना चाहिए। अन्यथा वह ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर ठग ओनलाइन शॉपिंग की फेक साइट के माध्यम से ठगी करते है, ठग कई प्रकार के आकर्षक व लुभावने ऑफर देकर ग्राहक को उनकी साइट से शॉपिंग करने के लिए आकर्षित करते है। आमजन कई बारे लुभावने ऑफर के चक्कर में आकर उन साइट पर अडवांस पे करके या अन्य निजी जानकारी सांझा करके साइबर ठगी का शिकार हो जाते है। एसपी ने बताया कि जिस वेबसाइट्स पर सबसे अधिक विश्वास हो उसी साइट्स से ऑनलाइन खरीददारी करें।

इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नियमित रूप से अपने कार्ड और बैंक खातों का स्टेटस जाँचते रहना चाहिए। किसी लुभावने ऑफर पर क्लिक करने से पहले प्लेटफार्म की अच्छे से जांच कर लें। जहां तक संभव हो ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त अडवांस पेमेंट करने से बचें। कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प चुनें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें। किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दें।

Connect With Us : Twitter Facebook