- खुद जागरूक होकर दूसरों को भी करें जागरूक
Aaj Samaj (आज समाज), Aware Of Cyber Crimes, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर ठगों से बचने उपायों बारे में आमजन को बताने के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक किया जा रहा है। सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आमजन को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने सम्बन्धी हिदायतें दी जी रहीं हैं। इसी कड़ी में साईबर अपराधों से बचने के लिए थाना सतनाली की पुलिस टीम द्वारा कल आरजे एकेडमी और आईसीएस कोचिंग सेंटर सतनाली में साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान थाना सतनाली की पुलिस टीम द्वारा युवाओं को साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से समझाया कि आजकल किस प्रकार साइबर अपराधी आमजन को कैसे शिकार बनाते हैं तथा किस प्रकार उनसे बचा जा सकता है। आज का युवा वर्ग इस प्रकार के अपराधों बारे जानकारी लेकर स्वयं तथा दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता हैं। आधुनिक समय में आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से अनेकों प्रकार के लिंक आते हैं, जिनपर क्लिक करते ही आप का सारा डाटा साईबर आपराधियों के पास चला जाता है, जिससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं या आपकी जानकारी/डाटा का गलत फायदा उठाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के पास कोई भी अवांछनीय संदेश ना भेजें तथा अपनी किसी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें और ना ही किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर करें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी सांझा न करें। सोशल मीडिया खातों के लिए दो-चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें। यह आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाएगा और भले ही जालसाज को सत्यापन कोड मिल जाए, लेकिन फिर भी अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी। पिन या किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
महेंद्रगढ़ पुलिस द्बारा साईबर अपराधों से बचने हेतु, कम्पयूटर/मोबाइल अन्य डिवाईस को हैकर से बचाने हेतु, सोशल मिडिया अकाऊण्ट व बैंक अकाऊण्ट को सुरक्षित रखने बारे आमजन को जागरुक किया जा रहा है और इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
- Antyodaya Mahasammelan : प्रदेश सरकार की योजना से लाखों अंत्योदय लाभार्थी लाभ उठा रहे हैं : कार्तिकेय शर्मा
- Central University (HKV), Mahendragarh : हकेवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook