- यह वैन चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर आमजन को करेगी जागरूक
Aaj Samaj (आज समाज), Aware About Voting, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार आमजन को मत डालने के बारे में जागरूक करने के लिए आज एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नारनौल मनोज कुमार ने लघु सचिवालय से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि यह वैन जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर आमजन को मत डालने संबंधी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता वैन 11 से 28 दिसंबर तक नारनौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा आमजन को अपने मत का प्रयोग करने संबंधी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इसी प्रकार 29 दिसंबर से 18 जनवरी-2024 तक नांगल चौधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में, 19 जनवरी से 11 फरवरी तक अटेली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा 12 फरवरी से 8 मार्च-2024 तक महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर आमजन को मत का प्रयोग करने संबंधी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार विनोद तंवर सहायक नीरज कुमार, निर्वाचन कानूनगो राकेश कुमार व निर्वाचन कानूनगो पूनम मौजूद थी।
Connect With Us: Twitter Facebook