इशिका ठाकुर,इंद्री :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री के स्टाफ सदस्यों व बच्चों द्वारा जल बचाओ अभियान रैली प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई।

रैली के दौरान जल के महत्व के बारे में जागरूक

इसा अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमति वंदना चावला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और बच्चों को रैली के दौरान जल के महत्व के बारे में जागरूक किया। वही प्राधायापक ऋषि पाल व् प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जल है तो कल है बच्चों को जल बचाओ के लिए मार्गदर्शन कर प्रेरित किया की जल कैसे बचा सकते हैं । जल बचाओ अभियान में सभी स्टाफ सदस्यों ने और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक शपथ लेकर जल बचाने का प्रण लिया।

इस अवसर पर सभी स्कूल का स्टाफ रहा मौजूद

इस अवसर पर उनके साथ मामन राम ,रोशनलाल , रिषीपाल , सुरेन्द्र कुमार, करण सिंह श्रीमती प्रमोद , अमित, देवेन्द्र , धर्मेन्द्र आदि सभी स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें :निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम