- राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं पहले इन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं पुराना लघु सचिवालय प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 31 जनवरी तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं।
सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए 5 लाख व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए 5 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/ महिला एमपीडब्ल्यू (पुरस्कार संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी (पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता (पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21 हजार व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी ( पुरस्कार की संख्या दो) के लिए 21हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष नंबर 01282-252331 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित जानकारी डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील
Connect With Us: Twitter Facebook