पंकज सोनी, भिवानी:
जिले के गांव छपार में बाबा जमना गिरी स्पोर्टस अकेडमी में अंडर 14 में 800 मीटर रेस और अंडर 18 में 1600 मीटर रेस करवाई गई। प्रतियोगिता में गांव व आस पास क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता योगा कोच सुनील जालवान की देखरेख में करवाई जा रही थी।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर गांव छपार के अमित नम्बरदार व बीड़ीसी दलबीर उर्फ दल्लू ने शिरकत की। उन्होंने मैदान में उतरने वाले खिलाडि?ों का परिचय लेते कहा कि आज प्रतिभावान खिलाड़ी अपने दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी को हार जीत से नहीं घबराना चाहिए। उसे मन लगाकर परिश्रम करना चाहिए तभी वो अपने मुकाम को हासिल कर सकता है।
प्रतियोगिता में अंडर 14, 800 मीटर रेस में गांव के ही दीपांशु प्रथम, द्वितीय चिराग सांगवान, तृतीय धु्रव सांगवान रहे रहे। इसी प्रकार अंडर 18, 1600 मीटर रेस में छपार के साहिल प्रथम, संदीप रासीवास द्वितीय, साहिल रासीवास तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाडि?ों को मुख्यातिथि अमित नम्बरदार ने टी-सर्ट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लक्की जालवान, बिटटू रासीवास, ललित सांगवान छपार, असलम खान, रजनीश फौजी, जस्सू फौजी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।