आज समाज डिजिटल, गीता यूनिवर्सिटी पानीपत :
गीता इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आयोजित सम्मान समारोह में फार्मेसी प्रथम, तृतीय व पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में इंस्टिट्यूट का नाम रोशन करने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि गीता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ विकास ने छात्रो को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ सुनील जावला ने की।
गीता फार्मेसी इंस्टिट्यूट में छात्रों को सम्मानित किया
डॉ सुनील जावला ने बताया कि गत दिनों फार्मेसी विभाग का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में सुप्रिया ने इंस्टिट्यूट में प्रथम स्थान, साक्षी ने द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में जान्हवी ने प्रथम, कुशाग्र ने द्वितीय वहीं पांचवे सेमेस्टर अमन जैन ने प्रथम स्थान व श्रुति ने द्वितीय स्थान हासिल कर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है। गीता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह ने छात्रो को सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें : सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन ठगी व अपराधिक मामलों पर कार्यशाला का आयोजन हुआ
ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो