Aviation News: जम्मू से देश के 5 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान की तैयारी

0
130
Aviation News जम्मू से देश के 5 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान की तैयारी
Aviation News : जम्मू से देश के 5 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान की तैयारी

Direct Flights From Jammu, (आज समाज), नई दिल्ली: आने वाले समय में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को जम्मू से देश के पांच बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान की सुविधा मिल सकती है। विमानन कंपनियां ठंड के मौसम में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के हिसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए डायरेक्ट उड़ान शुरू करने की इच्छुक हैं। फिलहाल इन शहरों के लिए जम्मू से कोई सीधी उड़ान नहीं है।

जानें क्या कहती हैं विमानन कंपनियां

विमानन कंपनियों का कहना है कि अगर पर्याप्त संख्या में यात्री मिल गए तो इन शहरों के लिए साप्ताहिक या सप्ताह में दो दिन उड़ान संचालित की जा सकती है। अभी तक इन उड़ानों की समय सारणी तय नहीं हुई है।

वर्तमान में जम्मू से रोज 36 उड़ानें

जम्मू एयरपोर्ट से वर्तमान में प्रतिदिन 36 उड़ानों का संचालन हो रहा है। अगर विंटर शेड्यूल में 5 शहर जम्मू से जुड़ते हैं तो उड़ानों की संख्या 40 से अधिक हो जाएगी। इससे वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।

हिसार के लिए इस एयरलाइन से एमओयू

हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से जम्मू के बीच सीधी उड़ान के लिए एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के साथ एमओयू भी हुआ है। जम्मू एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके गर्ग ने कहा है कि ठंड के मौसम में उक्त 5 शहरों के लिए विमानन कंपनियों को प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद ही सुविधा शुरू हो सकेगी।