कैथल: पौधारोपण करके मनाया अवतार माह

0
524

मनोज वर्मा, कैथल:
संत डा गुरमीत राम रहीम इंसा की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर आज गुहला ब्लाक सलेमपुर निवासी छोटे बच्चों महक इंसा, रिया इंसा व सुखन इसां ने पौधारोपण करके अवतार माह का शुभांरभ किया। इस अवसर पर इन तीनों बच्चों ने बताया कि उनक माता पिता और गुरू की प्रेरणा से ही उन्हें पौधा रोपण करने की सीख मिली है। हुजूर पिता जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए ही उन्होंने समाज हित में पौधा रोपण करने का निर्णय लिया है। ताकि अपने आस पास फैले प्रदूषण को खत्म करने के लिए अधिक से अधिक पेड पौधे रोपित किए जा सकें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.