Gurugram News: सीएम नायब सैनी के काफिले में यात्रियों से भरा आटो घुसा

0
165
सीएम नायब सैनी के काफिले में यात्रियों से भरा आटो घुसा
Gurugram News: सीएम नायब सैनी के काफिले में यात्रियों से भरा आटो घुसा

सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे सीएम सैनी
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि सीएम नायब सैनी गत दिवस सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्य में हिस्सा लेने गए हुए थे। कार्यकम्र संपन्न होने के बाद सीएम नायब सैनी गुरुग्राम के लिए निगल पड़े। यहां पर भी उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। गुरुग्राम में उनका रूट लगा हुआ था। इसी दौरान उनके काफिले के बीच सवारियों से भरा आॅटो आ गया।

सेक्टर 29 जाते वक्त यह घटना हुई हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने काफिले वाले रूट पर ही आॅटो को एक किनारे पर रुकवा दिया। जिसके बाद सीएम का काफिला सीधे चलता गया। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन इस तरह से काफिले के बीच अचानक कोई भी वाहन आने से हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग