Auto Expo 2023 में मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Wagon R, कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत

0
737
Wagaon R ethanol

आज समाज डिजिटल, Auto Expo 2023 : एशिया के सबसे बड़े Auto Expo 2023 का आगाज हो चुका है। इसके 16वें एडिशन को ‘द मोटर शो’ नाम दिया गया है। Auto Expo 2023  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है।

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 के मंच को एक तरह से अपनी नई ग्रीन गाड़ियों को पेशकश के लिए इस्तेमाल किया है। मारुति ने अपनी Wagon R का ऐसा मॉडल पेश किया है, जिसके बारे में जानकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे। आइए जानते हैं इस अनोखी वैगन आर के बारे में 

पेट्रोल-इथेनॉल दोनों से चलेगी वैगन आर

मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक वैगन आर पेश की है और यह कोई सीएनजी, पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि एक फ्लेक्स-फ्यूल (flex-fuel) कार है. जो कि पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल पर भी दौड़ेगी। इस तरह की गाड़ियां 20% से 85% तक एथेनॉल ब्लेंडिंग पर चलने के लिए विकसित की गई हैं। बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खासतौर पर इथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियों को लेकर जोर दिया है और इसी तर्ज पर मारुति ने ग्राहकों के लिए Wagon R Fuel Flex उतारी है।

Wagaon R ethanol के फायदे

इस Auto Expo 2023 में Wagon R Flex Fuel के अलावा Vitara Brezza S-CNG, Grand Vitara Electric Hybrid, Vitara CNG जैसी गाड़ियां भी शोकेस की जा रही हैं। इथेनॉल पर चलने वाली कार के वैसै तो कई फायदे हैं, लेकिन सबसे बड़ा फायदा है इसका जेब पर सस्ता पड़ना। वैगन आर इथेनॉल रनिंग कॉस्ट तो कम करेगी ही साथ ही कार्बन इमिशन को कम करने में भी बड़ा रोल प्ले करेगी।

बाजार में कब आएगी Wagaon R ethanol

मारुति ने अभी Wagon-R Flex Fuel के लॉन्च को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं दी है। ये कार अभी अपने प्रोटोटाइप स्टेज पर है और इसकी टेस्टिंग हो रही है। ऐसी पूरी उम्मीद है कि ये कार 2023 में ही लॉन्च हो जाएगी। साल के अंत तक मारुति अपनी इस Wagaon R ethanol को मार्केट में उतार सकती है। इस कार की कीमत की बात करें तों तो ये पेट्रोल वैगन आर से थोड़ी महंगी जरूर होगी। जिस तरह सीएनजी गाड़ियां करीब-करीब एक लाख रुपए महंगी हैं, वैसे ही इसकी कीमत भी ज्यादा रहने की उम्मीद है। अभी वैगन आर पेट्रोल की कीमत 5.48 लाख रुपए से 7.10 लाख रुएप एक्स-शोरूम के बीच है।

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook