Auto Drivers Dress Code In Panipat : पानीपत में ग्रे रंग की वर्दी व नेम प्लेट के साथ नजर आएंगे ऑटो चालक

0
339
Auto Drivers Dress Code In Panipat
  • जिला पुलिस ऑटो चालकों के ड्रेस कोड को लेकर आई आगे, एक ही वर्दी में नजर आएंगे ऑटो चालक

Aaj Samaj (आज समाज),Auto Drivers Dress Code In Panipat, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस यातायात व्यवस्था को सुगम करने को लेकर लगातार सक्रिय है। इसको लेकर शहर को दो जोन में बांटकर पुलिस लोगों को बेहतर परिवहन व्यवस्था देने को लेकर प्रयासरत है। पुलिस की सकारात्मक कार्रवाई और यातायात व्यवस्था लागू करने से शहर की सड़कों को काफी हद तक जाम मुक्त करने में सफलता प्राप्त हो रही है। साथ ही शहरवासी इस व्यवस्था से काफी राहत महसूस कर रहें है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऑटो चालकों को लेकर एक नई व्यवस्था शुरू की है। परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार अब ऑटो चालकों को लेकर नई व्यवस्था शुरू की जाएगी।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि परिवहन आयुक्त के नए आदेशानुसार ऑटो चालकों को अब ड्रेस में रहकर काम करना होगा। ये आदेश अब पानीपत समेत पूरे प्रदेश में लागू होगें। इसको लेकर के 11 जनवरी 2024 को राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार ऑटो चालकों को अब ग्रे रंग की वर्दी पहननी होगी। साथ ही कमीज की बाई जेब पर नेम प्लेट लगाएंगे। यह ऑटो चालकों में अनुशासन की पालना की दृष्टि से जारी किये गए है। इनकी अनुपालना जिला यातायात प्राधिकरण करेंगा। सभी संबधित अधिकारी इसकी अनुपालना में अपने संबंधित क्षेत्र में काम करेंगे।

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि ऑटो चालकों को इसको लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी कोई ऑटो चालक आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान है। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि इसकी शुरूआत जिला पुलिस द्वारा पिछले दिनों की गई है। शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से करीब 35 ऑटो चालकों को ड्रेस नि:शुल्क दी गई थी। पुलिस ने इसमें आर्थिक रूप से कमजोर व 55 वर्ष से अधिक आयु के ऑटो चालकों को शामिल किया था। इस दिशा में आगे भी लगातार काम किया जा रहा है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook