इशिका ठाकुर,करनाल :
करनाल पुलिस की सड़क सुरक्षा टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा करनाल के बस स्टैंड क्षेत्र में आटो चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंनें आटो चालकों को बताया कि शहर के सबसे अधिक क्षेत्र में जैसेः- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शहर की तंग गलीयों और सड़कों व हाईवे की सर्विस लाईन आदि में भी आटो सबसे अधिक चलते हैं, शहर के हर नुक्कड़, चौंक व चौराहे से सवारीयों को बैठाना छोड़ना इत्यादि शहर के करीब 50 प्रतिशत लोग आसपास के क्षेत्र में जाने के लिए आटो का प्रयोग करते हैं, जिससे आटो चालकों के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेवारी रहती है। उनके द्वारा सुरक्षित किसी व्यक्ति को बिना किसी प्रकार की देरी के सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है, इसलिए उनके द्वारा यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
आटो पर चिपकाई रिफलैक्टर टेप
पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य रमन मिड्डा जी ने आटो चालकों को बताया कि उनके द्वारा आटो को सड़क पर हमेशा बाई लाईन में ही चलाया जाना चाहिए और सवारी को बिठाने या छोड़ने के लिए सही तरीके से साईड रूकना चाहिए व इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके रूकने और चलने से सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और न ही आटो में सफर करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार के जोखिम का सामना करना पड़े। उन्होंनें आटो चालकों से कहा कि सभी को सड़क पर चलते समय नियमों……. रेड लाईट पर जैबरा क्रासिंग से पहले रूकना, अपने वाहन को हमेशा सफेद लाईन से निचे खड़ा करना, निर्धारित सवारीयों से ज्यादा न बिठाना, मुड़ने के लिए पहले इशारा करना चाहिए और निधारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाना चाहिए आदि।
इसके साथ ही वहां पर उपस्थित अन्य पुलिस टीम द्वारा सभी आटो के आगे व पीछे रिफलैक्टर टेप लगाई गई और धुंध व अंधेरे के समय में इसके महत्व के विषय में सभी जानकारी दी गई। वहां पर मौजुद सभी आटो चालकों ने भी पुलिस टीम को यह आश्वासन दिया कि वे सभी प्रकार के सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करेगें और अन्य सभी साथीयों को भी इस संबंध में जागरूक करेगें।
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित