Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

0
86
Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव
Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजधानी में आजकल खूब चहल-पहल है। एक तरफ गणतंत्र दिवस नजदीक है और दूसरा विधानसभा चुनाव। इन दो बड़े अवसरों के चलते खूब चहल-पहल है। पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी किए हुए हैं। लेकिन इसी बीच दो दिन में हुई दो हत्याओं ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहला मामला मध्य दिल्ली स्थित पुलिस भवन के सामने का है। जहां एक किशोर ने 35 वर्षीय युवक की चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करते हुए हत्या कर दी। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय दर्जनों लोग वीडियो बनाते रहे। वहीं पुलिस कर्मी भी वहां से कुछ ही दूरी पर थे। वहीं दूसरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुराने लोहे के पुल का है। यहां पर एक आॅटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इस्लाम (25) के रूप में हुई है। करीब दो घंटे तक उसका शव आॅटो में पड़ा रहा।

एरिया को लेकर उलझती दिखी पुलिस टीमें

रात के समय पीसीआर कॉल कर हत्या की खबर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गांधी नगर, शास्त्री पार्क और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्याकांड का एरिया एक-दूसरे का बताकर तीनों थानों की पुलिस एक दूसरे से उलझती रही। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद गांधी नगर में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस्लाम के पास से उसका मोबाइल गायब है। पुलिस को उसकी जेब से 900 रुपये मिले हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि इस्लाम की हत्या आपसी रंजिश के तहत की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल कर रही है।