Shimla News : शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद

0
127
शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद
शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद
प्रदेश सरकार के अपना विद्यालय – द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम तहत गोद लिए स्कूल
Shimla News (आज समाज)शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अपना विद्यालय – द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम चलाया गया है। इसके तहत जिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने गोद ले लिया है। इस बारे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अधिसूचना जारी कर दी है। 28 सितंबर 2024 से पहले सभी अधिकारी संबंधित स्कूल में जाएंगे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने प्रदेश सरकार कि अपना विद्यालय – द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत गोद लिया है। इस योजना के तहत अधिकारी को संबंधित स्कूल में महीने में एक बार जाना अनिवार्य किया गया है। वह बच्चों के साथ परस्पर संवाद करेंगे।
बच्चों के साथ अनुभव, जीवन मूल्यों, आदि के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा, यह अधिकारी बच्चों को करियर काउंसलिंग, नशे के खिलाफ, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, नारी सशक्तिकरण, कानूनी जानकारी, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों आदि पर भी चर्चा कर सकेंगे। अधिकारी स्कूल स्टाफ, एसएमसी के साथ बैठक करते हुए शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के लिए सुझाव भी दें सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हर महीने की प्रगति रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इसी रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने की रिपोर्ट से तुलना करके मूल्यांकन किया जाएगा। जिला के सभी जिला स्तर के अधिकारियों सहित सभी एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने स्कूल गोद लिए है।