4th Test Ind vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 पर समाप्त, भारत की खराब शुरुआत

0
124
4th Test Ind vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 पर समाप्त, भारत की खराब शुरुआत
4th Test Ind vs Aus Live : ऑस्ट्रेलिया की पारी 474 पर समाप्त, भारत की खराब शुरुआत

स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 140 रन बनाए

भारतीय कप्तान मात्र तीन रन बनाकर हुए आउट

4th Test Ind vs Aus Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया कैप्टन ने जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया वहीं उनके निर्णय को बल्लेबाजों ने सही साबित किया। टीम की तरफ से पहले चार बल्लेबाजों में से तीन के अर्द्धशतकीय जबकि अनुभवी स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय(140) पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 474 रन का विशाल स्कोर बना दिया।

भारतीय कप्तान फिर ओपनिंग करने उतरे

लगातार खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करते हुए खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतारा लेकिन उनका यह दाव सही साबित नहीं हुआ। वे मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से टीम इंडिया एक बार फिर से दबाव में आ गई है।

बुमराह को नहीं मिला साथ

भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 28.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 99 रन देकर 4 विकेट लिए। पूरी इंनिग के दौरान बुमराह को छोड़कर दूसरे दोनों तेज गेंदबाज मेजबान टीम पर प्रेशर बनाने में कामयाब नहीं हुए और विकेट हासिल नहीं कर सके। मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने मात्र 23 ओवर में 122 रन खर्च डाले और कोई सफलता उन्हें नहीं मिली।

इस तरह है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

इस तरह है ऑस्ट्रेलिया टीम

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।