Australian team won the T20 World Cup, got 7.40 crore rupees: आॅस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप जीतकर हुई मालामाल, मिले 7.40 करोड़ रुपए

0
356

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर रिकॉर्ड पांचवां टी20 विश्व कप खिताब जीता है। आॅस्ट्रेलिया ने 85 रन से मैच जीता और उसे एक मिलियन डॉलर की राशि ईनाम में मिली। आॅस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद मालामाल हो गई। पिछली बार (2018 विश्व कप) की तुलना में 5 गुणा ज्यादा ईनामी राशि मेजबान टीम के नाम हुई। इस साल टी20 विश्व कप जीत ने वाली टीम के लिए एक मिलियन डॉलर की ईनामी राशि रखी गई थी। आॅस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में एकतरफा मुकाबले में मात दी और जीत की राशि पर कब्जा किया। भारतीय पैसे के मुताबिक एक मिलियन डॉलर का मतलब 7 करोड़ 40 लाख रुपए होता है।
ग्रुप मुकाबले में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच के रद्द होने के बाद फाइनल में जगह मिली थी। भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। भले ही भारतीय टीम को यहां हार मिली लेकिन इसके बाद भी उसे 3 करोड़ 70 लाख रुपए की इनामी राशि हासिल हुई है, जो विजेता टीम की रकम का आधा है।