Australian Prime Minister Scott Morrison talked about embracing PM Modi and cooking Gujarati khichdi; पीएम मोदी से गले लगने और गुजराती खिचड़ी पकाने की बात आॅस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने की

0
329

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ वचुअल बैठक की। स्कॉट मॉरिसन के साथ आॅनलाइन शिखर सम्मेलन में दोनों प्रधानमंत्रियों नेस्वास्थ्य सेवा, कारोबार और रक्षा क्षेत्रों मेंद्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। इस बातचीत मेंइस दौरान आॅस्ट्रेलिया के पीएम नेभारतीय प्रधानमंत्री से गले लगने और गुजराती खिचड़ी खाने की इच्छा जाहिर की। बता दें कि इस समय कोरोना वैश्विक महामारी के चलते स्कॉट मॉरिसन को भारत की यात्रा रद्द करनी पड़ी है। अपनी बताचीत के दौरान मॉरिसन ने कहा, ”काश मैं वहां होता और आपसे गले मिल पाता जो मोदी हग के रूप में फेमस हो चुका है और मुझे साथ समोसा खाना है, जिसपर हमने सप्ताह के अंत में कुछ मजे किए। अगली बार गुजराती खिचड़ी होगी, मुझे पता है आपका फेवरिट है, जैसा कि आपने मुझे पहले बताया था। आपसे अगली मुलाकात से पहले मैं उसे पकाने की कोशिश करूंगा।’ इस पर भारतीय प्रधानमंत्री ने हंसते हुए इस आॅफर का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत खुशी हुई।