कहा, उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से काफी अलग
Jasprit Bumrah (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया अपना विजयी आगाज कर चुकी है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया। उस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली। बुमराह ने न केवल टीम की कमान संभाली बल्कि टीम को वापसी करवाते हुए जीत भी दिलाई।
जसप्रीत बुमराह के पहली पारी में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद न केवल क्रिकेट प्रेमी बल्कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं। इस बात का पता गुरुवार को उस समय चला जब भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और ऑस्ट्रेलिया की पीएम इलेवन टीम ने संसद में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
पीएम अल्बानीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं हैं। इस दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री से टीम का परिचय कराया तो अल्बानीज ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से काफी अलग है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में भाषण भी दिया।
ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान
ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड
भारतीय कप्तान ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की सराहना की। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया लोगों को उनकी प्रतिस्पर्धी भावना के लिए तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया के इस हिस्से की यात्रा करना पसंद करती है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया शहरों और संस्कृति को जीवंत बताया। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है जहां लोग क्रिकेट खेलने का आनंद लेते हैं। यहां के लोगों में जुनून है, प्रतिस्पर्धा है और ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों में भी दिखता है। यही कारण है कि यहां आना और क्रिकेट खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज
ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात