Australian Open, Rafael Nadal in next round, Sharapova out in first round: आॅस्ट्र्ेलियन ओपन,राफेल नडाल अगले दौर में, पहले ही राउंड में शारापोवा बाहर

0
309

मेलबर्न। नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने आॅस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन को हराया। दूसरी तरफ पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा हारकर बाहर हो गईं। नडाल ने दो घंटे के भीतर यह मुकाबला 6-2, 6-3, 6-0 से जीता। तीन अलग-अलग दशकों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके नडाल की नजरें 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं।
इसके साथ ही नडाल ओपन युग में कम से कम दो बार सभी चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। उन्होंने कहा, यह सकारात्मक शुरूआत है। पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करना अच्छा है। अब नडाल का सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस या पुर्तगाल के जोओ साउसा से होगा। फेडरर और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच भी दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।
शारापोवा पहले दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं। दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी शारापोवा को क्रोएशिया की 19वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 6-3, 6-4 से हराया। 2008 की चैम्पियन रहीं शारापोवा को वाइल्ड कार्ड मिला था। 32 साल की मारिया शारापोवा प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप में लगे प्रतिबंध से लौटने के बाद लगातार फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझ रही हैं।