Australian Open Mladenovic, Babos won the Australian Open women’s doubles title: आॅस्ट्रेलियन ओपन म्लादेनोविच, बाबोस ने आॅस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल का खिताब जीता

0
240

मेलबर्न। फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमिया बाबोस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सियेह सू वेइ और बारबरा स्ट्रायकोवा को हराकर दूसरी बार आॅस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया। दोनों ने विम्बलडन चैम्पियन टीम को 6-2, 6-1 से मात दी। यह उनका साथ में तीसरा और कुल दसवां ग्रैंडस्लैम है। पिछले साल दोनों फाइनल में सैम स्टोसुर और झांग शुआइ से हार गए थे।