मेजबान टीम ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला
सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर हैं दोनों टीम
4th test Ind vs Aus Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की मौजूदा सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी है। टीम ने पहले ही घंटे में पांच की औसत से ज्यादा रन बटोरते हुए मात्र 13 ओवर में 69 रन बना लिए हैं। दोनों ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और सैम कोनस्टाव ने अभी तक शानदार बैटिंग की है।
पहला टेस्ट भारत तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता, तीसरा रहा ड्रॉ
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच जहां भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमानों को बड़ी हार दी। तीसरा टेस्ट मैच बारिश और खराब मौसम के चलते ड्रॉ रहा। अब सीरीज में चौथा टेस्ट मैच काफी महत्व रखता है जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसको महत्वपूर्ण बढ़त मिल जाएगी।
भारतीय टीम के लिए बैटिंग रही समस्या
इस पूरी सीरीज में यदि पर्थ टेस्ट की एक पारी को छोड़ दिया जाए तो पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम और क्रिकेट प्रेमियों को अपने प्रदर्शन से ज्यादात्तर समय निराश ही किया है। अब देखना यह होगा कि इस टेस्ट मैच में ये दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं। क्योंकि भारतीय टीम की इस सीरीज में जीत इन दोनों के प्रदर्शन पर काफी ज्यादा निर्भर करती है।
इस तरह है भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इस तरह है ऑस्ट्रेलिया टीम
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।