आज समाज डिजिटल, क्वीन्सलैंड (Australia Helicopter Crash) : आस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कुछ लोगों के लिए हेलिकॉप्टर में जॉय राइड लेना जानलेवा साबित हुआ। यहां थीम पार्क के पास जॉय राइड के लिए आए लोगों को राइड पर ले जा रहे दो हेलिकॉप्टर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य की घायल होने की सूचना है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे को देखने वाले लोग सदमे में हैं।

इस तरह आपस में टकराए

‘डेली मेल आस्ट्रेलिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब पर्यटकों को लेकर एक हेलिकॉप्टर टेक आॅफ कर रहा था जबकि उसी दौरान दूसरा हेलिकॉप्टर लैंड करने लगा। इसी दौरान तभी दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर लगत ही जोरदार धमाका हुआ और एक हेलिकॉप्टर आग के गोले में तबदील हो गया। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों हेलिकॉप्टरों के बीच टक्कर किस कारण हुई। (International news)

थीम पार्क के थे दोनों हेलिकॉप्टर

हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची टीम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हेलिकॉप्टर नीचे गिरा उसमें पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। मृतकों में पायलट और तीन अन्य लोग हैं। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि दूसरे हेलिकाप्टर में कुल 6 लोग सवार थे और सभी को चोटें आई हैं। हालांकि उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें : 2023 में दुनिया बंटेगी 2 ग्रुपों में, होगा विनाशकारी युद्ध, आसमान से बरसेगी आग, जानिए नास्त्रेदमस की 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में

ये भी पढ़ें : फिलीपींस में बाढ़ से 51 की मौत, 19 लोग अभी भी लापता

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : नये साल पर काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका, 10 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook