चौथे टेस्ट मैच से पहले क्या बोले आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ

0
259
Australia captain Steve Smith Statement

आज समाज डिजिटल, (Australia captain Steve Smith Statement) : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही गवास्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज (Gavaskar-Border Test Series) के 3 मैच हो चुके हैं। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन भारत को विश्व चैम्पियनशिप की दौड़ में बने रहने के लिए चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने पर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना की भारत में कप्तानी करना और इसे हराना चुनौती के बराबर है।

इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में जहां भारतीय टीम ने विजय हासिल की वहीं तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया। हालांकि इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार टॉस जीता था। लेकिन रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को पहली हार भी इसी टेस्ट मैच में मिली।

पहले दो टेस्ट हारने के बाद बैकफुट पर थी आस्ट्रेलिया

इस सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर थी। उनका मनोबल टूट चुका था। इसके साथ ही कप्तान पैट कमिंस और डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया वापस लौट चुके थे। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम इंडिया सीरीज के बाकी बचे मैच भी आसानी से जीत जाएगी।

स्टीव स्मिथ के कप्तान बनते ही पलटी बाजी

तीसरे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश लौट जाने के बाद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई। इसके बाद टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पहली बार भारतीय बैटिंग लाइनअप पर दवाब बनाया और टीम इंडिया को 9 विकेट से हराते हुए आस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा – मुझे भारत में कप्तानी करना पसंद है क्योंकि मैं यहां की कंडीशंस को समझता हूं। मैच में हर बॉल पर रोमांच बढ़ता ही जा रहा था। इस हफ्ते मैं अपने काम से खुश हूं।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : WPL 2023 का आगाज, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच, ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन चोटिल, ये खिलाड़ी होंगी टीम में शामिल

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook