3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर होगा दबाव : डेविड वॉर्नर

0
466
3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर होगा दबाव : डेविड वॉर्नर
3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर होगा दबाव : डेविड वॉर्नर

शनिवार से ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच

3rd Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में चल रही है। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू हो रहा है। यह टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें ही इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भले ही 10 विकेट से जीत दर्ज कर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि कंगारू टीम के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों पर दबाव है।

अभी तक सभी बल्लेबाज दबाव में रहे

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी दूसरे मैच में अच्छी रही थी और टीम भारत के खिलाफ बढ़त लेने भी सफल रही थी। हालांकि, वॉर्नर का मानना है कि सिर्फ उस्मान ख्वाजा ही नहीं, बल्कि सभी बल्लेबाज दबाव महसूस कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे मार्नस लाबुशेन ने एडिलेड में जोरदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की थी। वहीं सलामी बल्लेबाज ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में अपने घरेलू मैदान पर यादगार शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में करारी हार के बाद वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज बराबर की।