AUS vs ENG Ashes 2021 Update इंग्लैंड को बड़ा झटका, मैच से ठीक पहले बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

0
924
AUS vs ENG Ashes 2021 Update

AUS vs ENG Ashes 2021 Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एशेज सीरीज को सबसे पुरानी जंग माना जाना है। वहीं इस साल यह सीरीज 8 दिंसबर यानि कल से शुरू होने जा रही है। वहीं इस बार इस सीरीज की मेजबानी आस्ट्रेलिया करेगा। वहीं टेस्ट क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग कही जाने वाली यह सीरीज 42 दिनों तक चलेगी।

वहीं इसमें 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज का पहला मैच कल से ब्रिसबेन के गाबा ग्रांउड में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया की टीम अपने नए कप्तान पैट कमिंस के साथ उतरेगी। और भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 05:30 से शुरू होगा।

पहले टेस्ट से बाहर हुए एंडरसन (AUS vs ENG Ashes 2021 Update)

वहीं पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए है। और इंग्लिश मैनेजमेंट 39 वर्षीय गेंदबाज को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं पिछली एशेज सीरीज में भी एंडरसन चोट के कारण खेल नहीं पाए थे। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 632 विकेट लिए हैं। और एंडरसन ने 166 टेस्ट में ये विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी का बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

गाबा टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की टीम (AUS vs ENG Ashes 2021 Update)

आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का एलान पहले ही कर चुका है। आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ(उप कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम (AUS vs ENG Ashes 2021 Update)

इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। इन खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी कल का मुकाबला नहीं खेलेगा। और वह खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड हो सकते हैं। क्योंकि वे चोट के चलते पिछले लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में उनकी जगह जैक लीच को मौका मिल सकता है।

Also Read : PM Modi In Gorakhpur पीएम मोदी गोरखपुर में करेंगे खाद कारखाना व एम्स का उद्घाटन

Connect With Us: Twitter Facebook