Auron Mein Kahan Dum Tha: इस तारीख को रिलीज होगी अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म

0
400
Auron Mein Kahan Dum Tha: इस तारीख को रिलीज होगी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म
Auron Mein Kahan Dum Tha: इस तारीख को रिलीज होगी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म
Auron Mein Kahan Dum Tha New Release Date, (आज समाज), मुंबई: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ कब रिलीज होगी, इसके बारे में तारीख का पता चला गया है। मेकर्स ने बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार अब यह फिल्म अगले महीने 2 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।

‘किल’ से क्लैश बचाने के लिए डेट आगे बढ़ाई

पहले अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ पांच जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स-आफिस पर ‘किल’ से क्लैश बचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। राघव जुयाल और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म ‘किल’ को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत मोंगा की सिखया एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘किल’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स की रिक्वेस्ट पर फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज स्थगित की।

आपका इंतजार 2 अगस्त को खत्म होगा : अजय देवगन

अजय देवगन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, आपका इंतजार 2 अगस्त को खत्म होगा। फिल्ममेकर नीरज पांडे ने भी फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया। उन्होंने लिखा-प्यारे दोस्तों हमारी फिल्म की नई रिलीज डेट 2 अगस्त। गौरतलब है कि अजय देवगन संग नीरज की यह पहली फिल्म है, वहीं फिल्म के लीड एक्टर तब्बू और अजय देवगन कई फिल्मों में साथ काम चुके हैं।  इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।