Auron Mein Kahan Dum Tha बॉक्स आफिस पर रिलीज, जानें तब्बू संग फ्रेंडशिप के सवाल पर क्या बोले अजय देवगन

0
188
Auron Mein Kahan Dum Tha बॉक्स आफिस पर रिलीज, जानें तब्बू के साथ फ्रेंडशिप के सवाल पर क्यो बोले अजय देवगन
Auron Mein Kahan Dum Tha : मूवी बॉक्स आफिस पर रिलीज, जानें तब्बू के साथ फ्रेंडशिप के सवाल पर क्यो बोले अजय देवगन

Bollywood Movie ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, एक्ट्रेस तब्बू और सई मांजरेकर स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स आॅफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में तब्बू और अजय एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज के मौके पर अजय देवगन ने फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था। इस दौरान अजय से फैंस ने तब्बू संग फ्रेंडशिप, काजोल संग रिलेशन और उनके फेवरिट क्रिकेट समेत पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका अजय ने बेबाकी से जवाब दिया।

फैंस के अजय से सवाल और अजय के बेबाक जवाब

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अजय देवगन ‘सन आफ सरदार’ क सीक्वल लेकर आने वाले हैं। एक फैन ने अजय देवगन से पूछा, सर, सन आफ सरदार 2 कब आएगी?  इस पर अजय ने कहा, थोड़ा रुक जाओ पाजी। यानी ये कंफर्म है की 2012 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल आएगा। एक अन्य फैन पूछा कि पत्नी काजोल के साथ फेवरिट फोटो कौन-सी है? इस पर अजय ने कहा, यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने एक काजोल के साथ वाली तस्वीर शेयर की।

कम बोलने के सवाल का जवाब

एक अन्य फैन ने अजय देवगन ने पूछा, वह क्या रियल लाइफ में फिल्मों से भी कम बोलते हैं? इस पर उन्होंने कहा, हां वह कम बोलते हैं। वहीं, एक फैन ने तब्बू के साथ उनके क्लोज बॉन्ड और दोस्ती के बारे में पूछा, सर, आप तब्बू के साथ अपनी फ्रेंडशिप को कैसे बताएंगे? इस पर अजय ने लिखा, एंसिएंट यानी प्राचीन (बहुत पुरानी)।

फेवरिट क्रिकेटर के बारे में सवाल

एक फैन ने अजय देवगन से उनके फेवरिट क्रिकेटर के बारे में पूछा। इस पर अजय ने कहा, बताना बहुत मुश्किल है, पर पर एम एस धोनी। उन्होंने धोनी की तस्वीर शेयर कर कहा। वहीं, एक ने उनसे कॉप यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के बेस्ट मोमेंट पर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, सिंघम कमिंग अगेन यानी सिंघम फिर आ रही है।

अजय देवगन को क्यूट कहा

एक फैन ने तो अजय देवगन को क्यूट कहा। इस के जवाब में उन्होंने लिखा, काजोल इससे सहमत नहीं होगी। बात करें वर्कफ्रंट की, तो अजय ‘दे दे प्यार दे 2’, रेड 2, धमाल 4, दृश्यम 3 और कथित तौर पर शैतान 2 में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।