Aunt and Niece Died in Accident हादसे में स्कूटी सवार चाची-भतीजी की मौत

0
435
Aunt and Niece Died in Accident
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
Aunt and Niece Died in Accident: बीती रात्रि कस्बा के धारुहेड़ा-सोहना मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में स्कूटी सवार चाची-भतीजी की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कोर्पियो चालक वाहन मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं तथा मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

स्कोर्पियो ने पीछे से मारी टक्कर, आरोपी वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार Aunt and Niece Died in Accident

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के कस्बा भिवाड़ी की कजारिया सोसायटी निवासी रानी गुप्ता अपनी भतीजी मिताली गुप्ता के साथ बीती देर सायं स्कूटी पर सवार होकर धारुहेड़ा किसी काम से आई थी। वापस लौटते समय धारुहेड़ा के सोहना रोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रानी गुप्ता करीब दस फीट दूर जा गिरी तथा मिताली गुप्ता स्कूटी सहित स्कोर्पियो के अगले हिस्से में फंस गई व करीब वाहन के साथ करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे के बाद चालक स्कोर्पियो को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया।

लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने दोनों को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची धारुहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने स्कोर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा तथा दोनों के शवों के पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिए हैं।