महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आज विश्वविद्यालय की 59वीं वार्षिक वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया University’s 59th Annual Finance Committee Meeting

0
469
University's 59th Annual Finance Committee Meeting
University's 59th Annual Finance Committee Meeting

रोहतक, 21 अप्रैल:

University’s 59th Annual Finance Committee Meeting: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आज विश्वविद्यालय की 59वीं वार्षिक वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की इस बैठक में एमडीयू के सत्र 2022-23 के लिए 533 करोड़ के बजट पर मुहर लगाई गई।

Read Also : यार्न फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान: Fire In Thread Factory

वित्त अधिकारी ने  533 करोड़ के बजट का रखा प्रस्ताव  (University’s 59th Annual Finance Committee Meeting)

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वित्तिय संसाधनों का उपयोग योजनाबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय के विकास के लिए किया जाएगा। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने स्वागत भाषण दिया। तदुपरांत एमडीयू वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने बजट और बैलेंसशीट प्रस्तुत की। वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय के लिए 533 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा, जिसे सहमति से बैठक में पारित किया गया।

इस बैठक में ये सभी रहे मौजूद (Maharishi Dayanand University)

इस बैठक में बतौर आउटसाइड एक्सपर्ट बीपीसी महिला विवि की पूर्व कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने ऑनलाइन शिरकत की और महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने एमडीयू की विकास यात्रा की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व एमडीयू परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वित्त विभाग, हरियाणा के ज्वाइंट सेके्रट्री मनोज खत्री बतौर वित्त विभाग नॉमिनी तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के नॉमनी के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर डा. हेमंत वर्मा बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, प्रो. संतोष नांदल, प्रो. राजेश धनखड़, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया तथा वित्तीय सलाहाकार एनआर शर्मा इस बैठक में मौजूद रहे।

Read Also : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना: पीजीआईएमएस में बिना शल्य चिकित्सा के बच्चों की दिल की बीमारी का ईलाज: Heart Disease Of PGIMS

Read Also : पंजाब के राज्यपाल से पंजाब के मुद्दों को लेकर नवजोत सिद्धू मिले Navjot Singh Sidhu, Former President Of Congress Committee

Connect With Us : Twitter Facebook