August 2024 Festival list: रक्षाबंधन, नाग पंचमी से लेकर हरियाली तीज तक, अगस्त महीने में पड़ेंगे ये प्रमुख त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

0
130
अगस्त महीने में पड़ेंगे ये प्रमुख त्योहार
अगस्त महीने में पड़ेंगे ये प्रमुख त्योहार

August 2024 Festival list, नई दिल्ली: सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. सावन के महीने में ही एक के बाद एक कई त्यौहार आते हैं. हरियाली तीज, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहार इसी महीने में पड रहे हैं. वही भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव जन्माष्टमी का पर्व भी अगस्त के महीने में ही मनाया जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको अगस्त के महीने में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.

कब है रक्षाबंधन का पावन पर्व

शिवरात्रि के साथ अगस्त के महीने की शुरुआत होती है, वही इस महीने का अंत वत्स द्वादशी के साथ होगा. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा, जन्माष्टमी का पर्व 26 व 27 अगस्त को मनाया जाएगा. चातुर्मास के सबसे प्रमुख त्योहार अगस्त के महीने में ही आने वाले हैं, इसी महीने में हरियाली तीज और पुत्रदा एकादशी भी है. हर बार की तरह अबकी बार भी रक्षाबंधन पर कुछ घंटे के लिए भद्रा का छाया रहेगा, इस दौरान बहने अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती.

7 अगस्त को है हरियाली तीज

भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद ही खास होता है. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं और व्रत भी करते हैं. हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को है, इसी दिन शंकर के साथ गौरी देवी का सानिध्य होता है. वही हरियाली तीज का पावन पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा. नव विवाहित महिलाएं अपने मायके जाकर यह त्यौहार मनाती है और सावन के गीत गाती है. हरियाली तीज का व्रत महिलाएं सुख- समृद्धि और पति व संतान की लंबी उम्र के लिए करती है.

अगस्त के महीने में पडने वाले प्रमुख त्योहार

  • शिवरात्रि – 2 अगस्त
  • हरियाली अमावस्‍या- 4 अगस्‍त
  • हरियाली तीज- 7 अगस्‍त
  • नाग पंचमी -9 अगस्‍त
  • पुत्रदा एकादशी -15 अगस्‍त
  • श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन – 19 अगस्‍त
  • कज्‍जली तीज – 21 अगस्‍त
  • बहुला चतुर्थी – 22 अगस्‍त
  • जन्माष्टमी – 26 या 27 अगस्त