- विधायक विज ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लगवाया टेंडर
- आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा तीन मंजिला ऑडिटोरियम
ये होंगी सुविधाएं
ऑडिटोरियम तीन मंजिल का बनाया जाएगा। साथ में बेसमेंट पार्किंग की भी सुविधा होगी। ऑडिटोरियम के भूतल पर मल्टीपर्पज हॉल, वीआईपी लाउंज और 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। फर्स्ट फ्लोर पर लाइब्रेरी की सुविधा होगी जिसमें कंप्यूटर और इंटरनेट की भी सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी स्टाफ के लिए अलग-अलग रूम बनाए जाएंगे। रिहर्सल रूम भी बनाया जाएगा। सेकंड फ्लोर पर वेटिंग रूम, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग- अलग बाथरूम की व्यवस्था होगी। तीसरे फ्लोर पर कैफेटेरिया, सिटिंग टेरेस, किचन और 200 लोगों की बैठक व्यवस्था वाली ऑडिटोरियम बालकनी उपलब्ध होगी। ऑडिटोरियम में ऊपर आने-जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट का भी प्रयोग कर सकेंगे। प्रांगण में स्टेशनरी शॉप भी उपलब्ध होगी।
- Falguni Mahotsav- 2024 Panipat : 20 मार्च एकादशी के दिन होगा विराट फाल्गुनी महोत्सव
- Prerna Utsav 2024 : जाट कॉलेज, रोहतक की टीम ने जीती ओवरआल ट्रॉफी और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद रहा रनरअप
- Connect With Us: Twitter Facebook