Auditorium To Be Built In Panipat City : 60 करोड़ की लागत से बनेगा पानीपत शहर में ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी की भी होगी सुविधा

0
177
Auditorium To Be Built In Panipat City
MLA Pramod Vij Panipat
  • विधायक विज ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लगवाया टेंडर
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा तीन मंजिला ऑडिटोरियम
Aaj Samaj (आज समाज),Auditorium To Be Built In Panipat City,पानीपत : पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत से. 12 में विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से पानीपत शहर को 60 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम की सौगात मिलने जा रही है। विधायक विज लम्बे समय से शहर में ऑडिटोरियम बनाने हेतु प्रयासरत थे। बीते मंगलवार को विधायक विज ने ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का टेंडर लगवा दिया है। विधायक का कहना है कि ऑडिटोरियम बनने से शहर के लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने हेतु एक उचित स्थान मिलेगा। ऑडिटोरियम शहर की जरूरी आवश्यकता थी, जिसका पूर्ण होना आवश्यक था। इसका टेंडर लगा दिया गया है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

 

ये होंगी सुविधाएं 

ऑडिटोरियम तीन मंजिल का बनाया जाएगा। साथ में बेसमेंट पार्किंग की भी सुविधा होगी। ऑडिटोरियम के भूतल पर मल्टीपर्पज हॉल, वीआईपी लाउंज और 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। फर्स्ट फ्लोर पर लाइब्रेरी की सुविधा होगी जिसमें कंप्यूटर और इंटरनेट की भी सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी स्टाफ के लिए अलग-अलग रूम बनाए जाएंगे। रिहर्सल रूम भी बनाया जाएगा। सेकंड फ्लोर पर वेटिंग रूम, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग- अलग बाथरूम की व्यवस्था होगी। तीसरे फ्लोर पर कैफेटेरिया, सिटिंग टेरेस, किचन और 200 लोगों की बैठक व्यवस्था वाली ऑडिटोरियम बालकनी उपलब्ध होगी। ऑडिटोरियम में ऊपर आने-जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट का भी प्रयोग कर सकेंगे। प्रांगण में स्टेशनरी शॉप भी उपलब्ध होगी।